पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में ऑनलाइन और कार्ड आधारित ट्रांजैक्शन और पेमेंट काफी तेजी से बढ़े हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और इंडिया मैक्रो एडवाइजर्स (IMA) के आंकड़े बताते हैं कि 130 करोड़ से अधिक डेबिट कार्ड उपयोग में हैं और 15 करोड़ से अधिक क्रेडिट कार्ड भी देश के लोगों के लिए भुगतान का एक तरीका बन गए हैं। बता दें कि जैसे ही आप किसी बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं तो उसी वक्त आपको अपने आप ही एक एटीएम कम डेबिट कार्ड जारी कर दिया जाता है।