उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बुजुर्गों के फायदे के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार की तरफ से चलाई जा रही इन तमाम स्कीमों में से एक वृद्धा पेंशन योजना भी है। इस योजना के तहत 60 साल की आयु पार कर चुके बुजुर्गों को पेंशन के जरिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। हलांकि इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर काटने होते हैं। कई बार बुजुर्गों के लिए ऐसा करना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बिना ऑफिस गए कैसे इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि आप ऑनलाइन तरीके से भी उत्तर प्रदेश सरकार की वृद्धा पेंशन योजना में अप्लाई कर सकते हैं।