Get App

उत्तर प्रदेश सरकार की वृद्धा पेंशन स्कीम में ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन, जानें क्या है इसका पूरा प्रोसेस

सरकार की तरफ से चलाई जा रही इन तमाम स्कीमों में से एक वृद्धा पेंशन योजना भी है। इस योजना के तहत 60 साल की आयु पार कर चुके बुजुर्गों को पेंशन के जरिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। हलांकि इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर काटने होते हैं। कई बार बुजुर्गों के लिए ऐसा करना संभव नहीं हो पाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2023 पर 8:46 PM
उत्तर प्रदेश सरकार की वृद्धा पेंशन स्कीम में ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन, जानें क्या है इसका पूरा प्रोसेस
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बुजुर्गों के फायदे के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार की तरफ से चलाई जा रही इन तमाम स्कीमों में से एक वृद्धा पेंशन योजना भी है

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बुजुर्गों के फायदे के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार की तरफ से चलाई जा रही इन तमाम स्कीमों में से एक वृद्धा पेंशन योजना भी है। इस योजना के तहत 60 साल की आयु पार कर चुके बुजुर्गों को पेंशन के जरिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। हलांकि इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर काटने होते हैं। कई बार बुजुर्गों के लिए ऐसा करना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बिना ऑफिस गए कैसे इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि आप ऑनलाइन तरीके से भी उत्तर प्रदेश सरकार की वृद्धा पेंशन योजना में अप्लाई कर सकते हैं।

बुजुर्गों को दी जाती है इतनी पेंशन

यूपी सरकार की वद्धा पेंशन योजना के तहत यूपी सरकार की तरफ से बुजुर्गों को हर महीने 1,000 रुपये की पेंशन दी जाती है। इसमें 800 रुपये राज्य सरकार और 200 रुपये केंद्र सरकार देती है। इस स्कीम में केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। वहीं ग्रामीण इलाके में रहने वाले परिवार की सालाना इनकम 46,080 रुपये और शहरी इलाकों में रहने वाले परिवार की इनकम 56,460 रुपये होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक के लिए जरूरी है कि वह किसी और योजना का लाभ ना ले रहा हो।

Aadhaar Card: 10 साल पुराने आधार कार्ड को 14 सितंबर तक फ्री में कराएं अपडेट, वरना लगेंगे पैसे

जरूरी हैं ये दस्तावेज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें