Get App

Credit Card vs Personal Loan: क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन, इमरजेंसी में किसका करें इस्तेमाल?

Credit Card vs Personal Loan: इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ने पर क्या क्रेडिट कार्ड ही सही है या पर्सनल लोन ज्यादा समझदारी वाला फैसला होगा? दोनों में फर्क सिर्फ ब्याज का नहीं, आपकी फाइनेंशियल सेहत पर भी असर डाल सकता है। जानिए आपके लिए कौन-सा विकल्प रहेगा सही।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 11:03 PM
Credit Card vs Personal Loan: क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन, इमरजेंसी में किसका करें इस्तेमाल?
पर्सनल लोन में आपको तय EMI के रूप में हर महीने पैसा चुकाना होता है।

Credit Card vs Personal Loan: पैसों की अचानक जरूरत पड़ना आम बात है। मेडिकल इमरजेंसी हो, बच्चों की फीस भरनी हो या घर में किसी जरूरी काम के लिए फंड चाहिए हो। अगर आपने पहले से इमरजेंसी फंड तैयार नहीं किया है, तो आपके पास दो ही आसान विकल्प होते हैं- क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन।

दोनों ही बिना किसी गारंटी या गिरवी के मिलने वाले अनसिक्योर्ड लोन होते हैं। लेकिन इनमें से कौन-सा विकल्प आपके लिए सही रहेगा, यह आपकी जरूरत, समय और चुकाने की क्षमता पर निर्भर करता है।

क्रेडिट कार्ड का यूज कब सही?

अब क्रेडिट कार्ड सिर्फ शॉपिंग या बिल भरने का ही जरिया नहीं रह गया है। आप इससे स्कूल की फीस, रेंट या किसी मेडिकल खर्च का भुगतान भी कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के जरिए आप ATM से कैश भी निकाल सकते हैं। हालांकि, इस पर भारी ब्याज और कैश विड्रॉल चार्ज देना पड़ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें