Credit Card vs Personal Loan: पैसों की अचानक जरूरत पड़ना आम बात है। मेडिकल इमरजेंसी हो, बच्चों की फीस भरनी हो या घर में किसी जरूरी काम के लिए फंड चाहिए हो। अगर आपने पहले से इमरजेंसी फंड तैयार नहीं किया है, तो आपके पास दो ही आसान विकल्प होते हैं- क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन।
