अमेंरिका में लोगों पर क्रेडिट कार्ड्स का बकाया (Credit Cards dues) सबसे हाई लेवल पर पहुंच गया है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने बताया है कि क्रेडिट कार्ड का कुल कर्ज 988 अरब डॉलर पहुंच गया है। यह हर परिवार पर करीब 10,000 डॉलर (8.26 लाख) के कर्ज के बराबर है। कंज्यूमर फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Bankrate ने कहा है कि करीब आधे (46 फीसदी) कार्डहोल्डर्स अपने बैलेंस को हर महीने आगे बढ़ा (कैरी-फॉरवर्ड) रहे हैं। TechnoFino के फाउंडर सुमंत मंडल ने बताया कि क्रेडिट कार्ड कई तरह की सुविधा ऑफर करते हैं और सही तरह से इस्तेमाल करने पर सेविंग्स में भी मदद करते हैं। लेकिन, दुरूपयोग होने पर वे आर्थिक और मानसिक दबाव भी पैदा करते हैं।