Stock market news : बेंचमार्क निफ्टी ने अपनी तीन दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। 11 दिसंबर को यह लगभग 0.60 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। हालांकि, यह पिछले दिन के हाई और शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज (25,950 पर अलाइन) से ऊपर बंद नहीं हो सका। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां से ऊपर जाने के लिए,निफ्टी को 25,950–26,000 के ज़ोन को पार करना होगा और उससे ऊपर बने रहना होगा। ऐसा होने पर निफ्टी में 26200–26300 के लेवल देखने को मिल सकते हैं। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक,यह 25700 पर तत्काल सपोर्ट के साथ कंसोलिडेट हो सकता है। इस सपोर्ट के बाद 25500 पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा।
