Get App

Market Cues : मिलने लगे हैं पॉजिटिव मोमेंटम बनने के शुरुआती संकेत, लेकिन अभी सावधानी बरतने की जरूरत

Stock market : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां से ऊपर जाने के लिए,निफ्टी को 25,950–26,000 के ज़ोन को पार करना होगा और उससे ऊपर बने रहना होगा। ऐसा होने पर निफ्टी में 26,200–26,300 के लेवल देखने को मिल सकते हैं। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक,यह 25700 पर तत्काल सपोर्ट के साथ कंसोलिडेट हो सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 9:23 AM
Market Cues : मिलने लगे हैं पॉजिटिव मोमेंटम बनने के शुरुआती संकेत, लेकिन अभी सावधानी बरतने की जरूरत
Trade Setup : मार्केट में उतार-चढ़ाव मापने वाला इंडिया VIX बुल्स को राहत देता दिखा। लेकिन इसके निचले ज़ोन में होने से दोनों तरफ़ मार्केट में तेज़ उतार-चढ़ाव की संभावना भी बढ़ गई है। VIX 4.7 फीसदी गिरकर 10.4 पर आ गया। इसमें लगातार तीसरे सेशन में गिरावट जारी रही

Stock market news : बेंचमार्क निफ्टी ने अपनी तीन दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। 11 दिसंबर को यह लगभग 0.60 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। हालांकि, यह पिछले दिन के हाई और शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज (25,950 पर अलाइन) से ऊपर बंद नहीं हो सका। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां से ऊपर जाने के लिए,निफ्टी को 25,950–26,000 के ज़ोन को पार करना होगा और उससे ऊपर बने रहना होगा। ऐसा होने पर निफ्टी में 26200–26300 के लेवल देखने को मिल सकते हैं। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक,यह 25700 पर तत्काल सपोर्ट के साथ कंसोलिडेट हो सकता है। इस सपोर्ट के बाद 25500 पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,750, 25,696 और 25,609

सब समाचार

+ और भी पढ़ें