Sachin Tendulkar News: सचिन तेंदुलकर का नाम सुनते ही क्रिकेट का एक सुनहरा दौर याद आता है। जब पूरा देश उनके हर शॉट पर तालियां बजाता था। लेकिन पिच से दूर मुंबई के बांद्रा में उनका घर भी उतना ही खास और दिलचस्प है, जितना उनका क्रिकेट करियर रहा है। उनका घर न सिर्फ एक बंगला है, बल्कि एक सपना है जिसे प्यार, विरासत और सादगी से बनाया गया है, जिसका हर कोना अपनी कहानी कहता है।