Get App

आलीशान है सचिन तेंदुलकर का घर, कभी 39 करोड़ में खरीदे घर की आज ये है कीमत

Sachin Tendulkar News: सचिन तेंदुलकर का नाम सुनते ही क्रिकेट का एक सुनहरा दौर याद आता है। जब पूरा देश उनके हर शॉट पर तालियां बजाता था। लेकिन पिच से दूर मुंबई के बांद्रा में उनका घर भी उतना ही खास और दिलचस्प है, जितना उनका क्रिकेट करियर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 6:20 PM
आलीशान है सचिन तेंदुलकर का घर, कभी 39 करोड़ में खरीदे घर की आज ये है कीमत
Sachin Tendulkar News: सचिन तेंदुलकर का नाम सुनते ही क्रिकेट का एक सुनहरा दौर याद आता है।

Sachin Tendulkar News: सचिन तेंदुलकर का नाम सुनते ही क्रिकेट का एक सुनहरा दौर याद आता है। जब पूरा देश उनके हर शॉट पर तालियां बजाता था। लेकिन पिच से दूर मुंबई के बांद्रा में उनका घर भी उतना ही खास और दिलचस्प है, जितना उनका क्रिकेट करियर रहा है। उनका घर न सिर्फ एक बंगला है, बल्कि एक सपना है जिसे प्यार, विरासत और सादगी से बनाया गया है, जिसका हर कोना अपनी कहानी कहता है।

सचिन तेंदुलकर ने 2007 में बांद्रा वेस्ट के पेरी क्रॉस रोड पर बनी एक पुरानी पारसी हवेली डोराब विला को करीब 39 करोड़ रुपये में खरीदा था। चार साल की लंबी मरम्मत के बाद 2011 में उन्होंने इसमें अपने परिवार के साथ रहना शुरू किया। अब ये आलीशान बंगला 6,000 स्क्वायर फीट में फैला है, जिसमें दो बेसमेंट, एक रूफ टॉप और कई मंजिलें शामिल हैं।

सचिन के घर का मेन गेट हरे रंग की लकड़ी का है, जिस पर सुंदर नक्काशी है। अंदर जाते ही काले संगमरमर का फर्श, पॉटेड प्लांट्स और बड़े प्यार से सजे कोने। लिविंग रूम में न्यूट्रल रंग के सोफे, चमड़े की कुर्सियां और एक शेल्फ जिसमें सचिन के ट्रॉफी और अवॉर्ड्स सजे हुए हैं, जिसे छोटा क्रिकेट म्यूजियम कहा जा सकता है।

डाइनिंग एरिया में लकड़ी की टेबलें, टीक और महोगनी फर्नीचर और माहौल ऐसा कि खाने के बाद भी लोग घंटों बैठे रहें। घर के पीछे एक सुंदर बगीचा है, जिसमें नारियल के पेड़, छोटे पौधे, एक छोटा सा तालाब और केन फर्नीचर है। जैसे कोई मिनी रिजॉर्ट हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें