Get App

Cryptocurrency Price Today: बीते 24 घंटों में Terra Luna में आई 55 फीसदी की रैली, पिछले हफ्ते हो गया था क्रैश

बीते 24 घंटों में टेरा 0.07 डॉलर और Terra (Luna) 0.00021 पर कारोबार करता नजर आया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2022 पर 6:14 PM
Cryptocurrency Price Today: बीते 24 घंटों में Terra Luna में आई 55 फीसदी की रैली, पिछले हफ्ते हो गया था क्रैश
बीते हफ्ते Terra Luna अपने 1 डॉलर की वैल्यू से क्रैश कर गया था।

Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टोकरेंसी Terra USD (UST) में 10 फीसदी की तेजी और इसके क्रिप्टो Terra (Luna) में 55 फीसदी की रैली आई। बीते 24 घंटों में टेरा 0.07 डॉलर और Terra (Luna) 0.00021 पर कारोबार करता नजर आया। बीते हफ्ते ये अपने 1 डॉलर की वैल्यू से क्रैश कर गया था।

TerraUSD को हुआ इतना नुकसान

CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार TerraUSD के क्रैश से पहले लूना का मार्केट वैल्यू 20 बिलियन डॉलर से अधिक गिरकर लगभग 840 मिलियन डॉलर हो गया। अपने पीक से गिरने के बाद से UST को लगभग 17.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

ये रहा अन्य क्रिप्टो का हाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें