DDA Dwarka E-Auction: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत फ्लैट्स का ई-ऑक्शन 24 सितंबर से शुरू करेगा। यानी कल मंगलवार 24 सितंबर से ई-ऑक्शन शुरू होने वाला है। इस ऑक्शन में पेंटहाउस, सुपर HIG, HIG और MIG केटेगरी के फ्लैट्स शामिल होंगे, जो द्वारका के अलग-अलग सेक्टरों में बने हैं। ई-ऑक्शन दो पार्ट्स में आयोजित किये जाएंगी, पहले हिस्से का समय सुबह 11 बजे से 12 बजे तक और दूसरे हिस्से का समय दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक होगा।