Get App

इस डेट फंड में सिर्फ 10000 के सिप से 23 साल में तैयार हो गया 70 लाख रुपये से ज्यादा का फंड

Franklin Templeton India Mutual Fund ने इस फंड को 23 साल पहले लॉन्च किया था। इसका नाम Franklin India Money Market Fund है। अगर आपने इस फंड में 2002 में हर महीने 10,000 रुपये के SIP से निवेश किया होता तो 30 मई, 2025 को आपके लिए 70 लाख रुपये से ज्यादा का फंड तैयार हो गया होता

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 4:36 PM
इस डेट फंड में सिर्फ 10000 के सिप से 23 साल में तैयार हो गया 70 लाख रुपये से ज्यादा का फंड
इस फंड ने अपने बेंचमार्क Nifty Money Market Index A-I के मुकाबले एक साल, 5 साल और 15 सालों में ज्यादा रिटर्न दिया है।

कई इनवेस्टर्स सिर्फ इक्विटी फंड्स में इनवेस्ट करते हैं। उन्हें लगता है कि डेट फंड में निवेश पर इक्विटी फंड से कम रिटर्न मिलता है। लेकिन, फ्रैंकलिन इंडिया मनी मार्केट फंड के प्रदर्शन को देखने पर इस सोच को झटका लगता है। इस फंड ने न सिर्फ इनवेस्टर्स के पैसे को कई गुना किया है बल्कि एक बड़ा फंड तैयार करने में भी उनकी मदद की है। आइए इस फंड के बारे में विस्तार से जानते हैं।

2002 में लॉन्च हुआ था यह फंड

Franklin Templeton India Mutual Fund ने इस फंड को 23 साल पहले लॉन्च किया था। इसका नाम Franklin India Money Market Fund है। अगर आपने इस फंड में 2002 में हर महीने 10,000 रुपये के SIP से निवेश किया होता तो 30 मई, 2025 को आपके लिए 70 लाख रुपये से ज्यादा का फंड तैयार हो गया होता। अगर आपने एकमुश्त 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो आपका पैसा बढ़कर 49,649 रुपये हो गया होता।

डेट स्कीम कैटेगरी का फंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें