Furniture Market: किसी भी घर के इंटीरियर को सजाने में सबसे ज्यादा महत्त्ववूर्ण होता है वहां का फर्नीचर। घर का फर्नीचर घर के लोगों के लाइफस्टाइल को दिखाता है। अच्छा और ट्रेंडी फर्नीचर घर के आकर्षण को बढ़ा देता है। आज हम आपको दिल्ली के ऐसे 5 फर्नीचर मार्केट बताएंगे जहां से बेहद कम कीमत में अच्छी क्वालिटी का फर्नीचर खरीद सकते हैं। अगर आप भी घर के लिए खूबसूरत फर्नीचर खरीदने या बनवाने के लिए मार्केट तलाश रहे हैं, तो दिल्ली की ये मार्केट आपकी मदद कर सकती है।