Diwali 2023: दिवाली, रोशनी का त्योहार, बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है। यह त्योहार परिवार के पास आकर एक साथ मनाने का त्योहार है। दिवाली के दिन परिवार के सभी लोग एक साथ खुशी मनाने, सबके साथ व्यंजनों और मिठाई खाने और प्रार्थना करने का समय है। जैसे-जैसे त्योहारों का मौसम नजदीक आता है, मेहमान घरों में आते हैं। घरों की सफाई करना हर एक की कामों की लिस्ट में सबसे ऊपर होता है। घर की रसोई, कमरे, लिविंग एरिया साफ करना पहला काम होता है। यहां आपको ऐसे टिप्स दिये गए हैं जिसके जरिये आप घर की सफाई का काम जल्दी-जल्दी निपटा सकतेहैं।