दिवाली और धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। कई लोग इस मौके पर गोल्ड ज्वेलरी खरीदते हैं। इस साल गोल्ड की कीमतें खूब चढ़ी हैं। इससे गोल्ड में निवेश का आकर्षण काफी बढ़ गया है। चूंकि गोल्ड ज्वेलरी बहुत मंहगी होती है, जिससे उसे खरीदने में कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इसमें सबसे जरूरी यह है कि ज्वैलर आपसे गोल्ड ज्वेलरी की कितनी कीमत वसूल रहा है।
