Get App

Diwali 2024: सोने ने बीते एक साल में दिया 30 फीसदी रिटर्न, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

पिछले साल दिवाली पर सोने की कीमत 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। अब कीमत बढ़कर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। 2024 में सोने की कीमतें 23 फीसदी चढ़ी हैं। यह स्टॉक मार्केट के रिटर्न से ज्यादा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने में तेजी जारी रहने का अनुमान है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 5:53 PM
Diwali 2024: सोने ने बीते एक साल में दिया 30 फीसदी रिटर्न, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
इंडिया में त्योहारों खासकर दिवाली और धनतेरस पर सोने की खरीदारी बढ़ जाती है।

दिवाली के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। पिछले साल दिवाली पर निवेश करने वाले लोगों को गोल्ड ने निराश नहीं किया है। पिछली दिवाली से इस दिवाली के बीच सोन की कीमतें करीब 30 फीसदी चढ़ी हैं। सोने जैसे निवेश के सुरक्षित माध्यम का यह रिटर्न काफी अट्रैक्टिव है। सोने में निवेश का मुख्य मकसद सुरक्षा के लिहाज से किया जाता है। यह निवेश मुश्किल वक्त में बहुत काम आता है।

सोने ने दिया स्टॉक मार्केट से ज्यादा रिटर्न

पिछले साल दिवाली पर सोने (Gold price on diwali 2023) की कीमत 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। अब कीमत बढ़कर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। 2024 में सोने की कीमतें 23 फीसदी चढ़ी हैं। यह स्टॉक मार्केट के रिटर्न से ज्यादा है। इस साल सेंसेक्स ने करीब 10 फीसदी रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल सोने में तेजी की कई वजहें हैं। मध्यपूर्व में एक साल से ज्यादा समय से टेंशन बना हुआ है। अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने सितंबर में इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की है।

जियोपॉलिटिकल टेंशन से बढ़ी सोने की मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें