इस साल स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड (MF) स्कीमों में औसतन 10 फीसदी गिरावट आ चुकी है। 2021 में इन स्कीमों ने औसतन 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया था। BSE Sensex TRI Index इस साल अब तक करीब 5 फीसदी गिर चुका है, जबकि BSE 250 Small Cap Index करीब 12.5 फीसदी फिसल चुका है। हालांकि, लंबी अवधि में स्मॉल-कैप फंड्स का प्रदर्शन दूसरे के मुकाबले बेहतर रहता है। ऐसे में सवाल है कि क्या यह स्मॉल-कैप स्टॉक्स और फंड्स में निवेश बढ़ाने का सही समय है?