Get App

घर बैठे इस ऐप से गोल्ड ज्वैलरी की प्योरिटी चेक करें, गोल्ड नकली निकला तो जानिए आपको क्या करना है

Bureau of Indian Standards (BIS) ने एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन बनाया है। बीआईएस के इस ऐप का नाम 'BIS Care App'है। यह ऐप आपको हॉलमार्क वाली ज्वैलरी की शुद्धता तुरंत बता देता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2022 पर 6:49 PM
घर बैठे इस ऐप से गोल्ड ज्वैलरी की प्योरिटी चेक करें, गोल्ड नकली निकला तो जानिए आपको क्या करना है
आप इस ऐप की मदद से अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

लोग अक्सर गोल्ड ज्वेलरी की शुद्धता को लेकर आश्वस्त नहीं होते हैं। सरकार ने लोगों को ठगे जाने से बचाने के लिए हॉलमार्किंग की व्यवस्था लागू की है। अब ज्वैलर के हॉलमार्क वाली ज्वेलरी बेचना अनिवार्य है। इसके बावजूद लोगों को इस बात का भरोसा नहीं रहता कि उन्होंने जो ज्वेलरी खरीदी है, वह बिल्कुल खरा है। लोगों की इसी मुश्किल को दूर करने के लिए Bureau of Indian Standards (BIS) ने एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन बनाया है।

बीआईएस के इस ऐप का नाम 'BIS Care App'है। यह ऐप आपको हॉलमार्क वाली ज्वैलरी की शुद्धता तुरंत बता देता है। इसके इस्तेमाल का तरीका जानने से पहले हमें कुछ चीजें समझनी होगी। सरकार ने पिछले साल 1 जुलाई से गोल्ड ज्वेलरी की हॉलमार्किंग संकेत बदल दिया था। पहले हॉलमार्क ज्वेलरी प चार से पांच संकेत होते थे। अब सिर्फ तीन संकेत होते हैं।

यह भी पढ़ें : HDFC Bank Hikes MCLR: एचडीएफसी बैंक ने किया बड़ा ऐलान, नई घोषणा से ग्राहक हुए परेशान

पहला संकेत बीआईएस हॉलमार्क का होता है। दूसरा संकेत शुद्धता (Purity) के बारे में बताता है। तीसरा संकेत छह डिजिट का एक अल्फान्यूमेरिक कोड होता है। इसे HUID नंबर कहा जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें