लोग अक्सर गोल्ड ज्वेलरी की शुद्धता को लेकर आश्वस्त नहीं होते हैं। सरकार ने लोगों को ठगे जाने से बचाने के लिए हॉलमार्किंग की व्यवस्था लागू की है। अब ज्वैलर के हॉलमार्क वाली ज्वेलरी बेचना अनिवार्य है। इसके बावजूद लोगों को इस बात का भरोसा नहीं रहता कि उन्होंने जो ज्वेलरी खरीदी है, वह बिल्कुल खरा है। लोगों की इसी मुश्किल को दूर करने के लिए Bureau of Indian Standards (BIS) ने एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन बनाया है।
