क्या आप बेटे की पढ़ाई या किसी रिश्तेदार के इलाज के लिए विदेश पैसे भेजना चाहते हैं? अगर हां तो आपको इसके नियम और कानून जान लेने चाहिए। इससे आप किसी तरह की मुश्किल में नहीं फसेंगे। विदेश पैसे भेजने के आरबीआई के नियम बहुत सख्त हैं। इसे Liberalised Remittance Scheme (LRS) कहा जाता है। यह Foreign Exchange Management Act, 1999 के तहत आता है।