Get App

Hot Stocks : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विनय राजानी के पसंदीदा 3 स्टॉक्स जो 2-3 हफ्ते में ही बदल सकते हैं किस्मत

निफ्टी ने 16138 के स्तर पर स्थित 50 days EMA के अहम रजिस्टेंस को पार कर लिया है। इसके अलावा इसने डेली चार्ट पर 16275 का पिछला स्विंग हाई भी पार कर लिया है। निफ्टी डेली चार्ट पर हायर बॉटम और हायर टॉप फार्मेशन बना रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2022 पर 9:52 AM
Hot Stocks : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विनय राजानी के पसंदीदा 3 स्टॉक्स जो 2-3 हफ्ते में ही बदल सकते हैं किस्मत
पूनावाला फिनकॉर्प में 250 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 285-300 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 7-13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

VINAY RAJANI,HDFC Securities

पिछले हफ्ते निफ्टी को 20 जून 2022 (15,191) और 1 जुलाई 2022 (15,511) के अपवर्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन पर सपोर्ट मिलता नजर आया। डेली चार्ट पर निफ्टी बुलिश फ्लैग पैटर्न से बाहर आता दिखा था। जो एक अप ट्रेंड के जारी रहने का संकेत है।

निफ्टी ने 16138 के स्तर पर स्थित 50 days EMA (exponential moving average) के अहम रजिस्टेंस को पार कर लिया है। इसके अलावा इसने डेली चार्ट पर 16275 का पिछला स्विंग हाई भी पार कर लिया है। निफ्टी डेली चार्ट पर हायर बॉटम और हायर टॉप फार्मेशन बना रहा है।

RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स), MACD (मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डाइवर्जेंस) और ADX (एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स) जैसे इंडीकेटर और ऑक्सीलेटर्स भी निफ्टी के डेली चार्ट पर बुलिश टेरीटोरी में नजर आ रहे हैं। निफ्टी के लिए अगल रजिस्टेंस 16,522 पर दिख रहा है जो इसका 200 days EMA भी है। इसके बाद अगला बड़ा रजिस्टेंस 16794 पर दिख रहा है। 15858 का हाल का रजिस्टेंस अब निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट का काम करेगा। लांग पोजीशन की ट्रेडिंग के लिए इसको स्टॉप लॉस बनाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें