Get App

e-Shram Card के लिए रजिस्ट्रेशन का आसान तरीका, डिलीवरी बॉय हो या हॉकर, सभी जान लें स्‍टेप-बाय-स्‍टेप प्रोसेस

e-Shram Portal online Registration- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बताया था कि 'गिग वर्कर्स' के लिए ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी। वहीं E-Shram पोर्टल पर रजिस्‍टर्ड होने से करीब 1 करोड़ ‘गिग वर्कर्स’ को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगीं। लेकिन सवाल ये है कि इन सुविधाओं को लेने के लिए ‘गिग वर्कर्स’ रजिस्‍ट्रेशन कैसे करें, इसके लिए पढें ये पूरी खबर

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 09, 2025 पर 11:38 AM
e-Shram Card के लिए रजिस्ट्रेशन का आसान तरीका, डिलीवरी बॉय हो या हॉकर, सभी जान लें स्‍टेप-बाय-स्‍टेप प्रोसेस
1 करोड़ ‘गिग वर्कर्स’ E-Shram कार्ड के लिए कैसे करें अप्‍लाई

e-Shram Card : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया गया तो तमाम वर्ग के लोगों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गईं। वित्‍त मंत्री के इन्‍हीं घोषणाओं में से एक घोषणा गिग वर्कर्स को लेकर भी थी। बजट के दौरान 'गिग वर्कर्स' के ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने का ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बताया कि, ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा से करीब 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सीधा लाभ होगा।

गिग वर्कर्स को होगा लाभ

बता दें कि गिग वर्कर्स में दुकान पर काम करने वाला हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, पशुपालक, पेपर हॉकर, और जोमैटो, स्विगी, अमेज़न, फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय समेत कई अन्य लोग शामिल हैं। गिग वर्कर्स ऐसे लोग होते हैं जो अस्थायी काम करते हैं और बेहतर मौके मिलने पर अपना काम बदल लेते हैं। उदाहरण के तौर पर, स्विगी, जोमैटो और उबर जैसे ऐप्स पर काम करने वाले लोग गिग वर्कर्स हैं। ये सभी लोग अब ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं। वहीं बजट भाषण में ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के ऐलान के बाद अब ये बड़ा सवाल है कि वर्कर्स रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं?

बात दें कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन दोनों तरीके से यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन किया जा सकता है। गिग वर्कर्स ई-श्रम पोर्टल https://eshram.gov.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद, इन्हें एक कार्ड भी दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें