e-Shram Card : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया गया तो तमाम वर्ग के लोगों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गईं। वित्त मंत्री के इन्हीं घोषणाओं में से एक घोषणा गिग वर्कर्स को लेकर भी थी। बजट के दौरान 'गिग वर्कर्स' के ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने का ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बताया कि, ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा से करीब 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सीधा लाभ होगा।