स्टॉक मार्केट में अक्टूबर में आई गिरावट ने निवेशकों को डरा दिया है। इस महीने मार्केट करीब 7 फीसदी गिरा है। इसकी बड़ी वजह विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली बताई जा रही है। मनीकंट्रोल ने एडलवाइज म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता से इस बारे में विस्तार से बातचीत की। उनसे इंडियन स्टॉक मार्केट की आगे की दिशा के बारे में पूछा। उनसे यह पूछा कि अभी रिटेल निवेशकों को क्या करना चाहिए। यह भी जानने की कोशिश की कि क्या इस गिरावट का असर म्यूचुअल फंड में निवेश पर पड़ेगा।