Get App

Edelweiss MF की एमडी राधिका गुप्ता ने कहा-इनवेस्टर्स को मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स से पूरी तरह एग्जिट नहीं करना चाहिए

राधिका गुप्ता ने कहा कि मार्केट में आई हालिया गिरावट का ज्यादा असर इनवेस्टर्स के म्यूचुअल फंडों में निवेश पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर आप मुख्य सूचकांकों (Sensex, Nifty) को देखें तो इनमें ज्यादा गिरावट नहीं आई है। हालांकि, कुछ सेक्टरोल रोटेशन देखने को मिल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2024 पर 12:15 PM
Edelweiss MF की एमडी राधिका गुप्ता ने कहा-इनवेस्टर्स को मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स से पूरी तरह एग्जिट नहीं करना चाहिए
राधिका गुप्ता ने कहा कि मार्केट्स में काफी ज्यादा फंड्स लॉन्च हो रहे हैं। कई कैटेगरीज में नए फंड्स आ रहे हैं। ऐसे में निवेशकों को काफी सोचसमझकर इनवेस्ट करने की जरूरत है।

स्टॉक मार्केट में अक्टूबर में आई गिरावट ने निवेशकों को डरा दिया है। इस महीने मार्केट करीब 7 फीसदी गिरा है। इसकी बड़ी वजह विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली बताई जा रही है। मनीकंट्रोल ने एडलवाइज म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता से इस बारे में विस्तार से बातचीत की। उनसे इंडियन स्टॉक मार्केट की आगे की दिशा के बारे में पूछा। उनसे यह पूछा कि अभी रिटेल निवेशकों को क्या करना चाहिए। यह भी जानने की कोशिश की कि क्या इस गिरावट का असर म्यूचुअल फंड में निवेश पर पड़ेगा।

 म्यूचुअल फंडों में निवेश पर नहीं दिख रहा गिरावट का असर

गुप्ता (Radhika Gupta) ने कहा कि मार्केट में आई हालिया गिरावट का ज्यादा असर इनवेस्टर्स के म्यूचुअल फंडों में निवेश पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर आप मुख्य सूचकांकों (Sensex, Nifty) को देखें तो इनमें ज्यादा गिरावट नहीं आई है। हालांकि, कुछ सेक्टरोल रोटेशन देखने को मिल रहा है। अगर आप कैपिटल गुड्स खासकर डिफेंस सेक्टर को देखें तो अक्टूबर में इसमें 15-20 फीसदी गिरावट आई है। कई निवेशकों का निवेश उन सेक्टर्स और स्टॉक्स में है, जिनका प्रदर्शन बीते एक साल में बहुत अच्छा था। अब निवेशक मायूस हैं।

स्मॉलकैप और मिडकैप से पूरे पैसे नहीं निकालना चाहिए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें