Get App

US राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित दुनिया के 75 से अधिक नेताओं ने पीएम मोदी दी बधाई, जानें किसने क्या कहा

Election Results 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की समेत विश्व के 75 से अधिक नेताओं ने मोदी को बधाई दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 06, 2024 पर 11:10 AM
US राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित दुनिया के 75 से अधिक नेताओं ने पीएम मोदी दी बधाई, जानें किसने क्या कहा
Election Results 2024: G-20 देशों में शामिल सभी राष्ट्र प्रमुखो ने चुनावी जीत पर मोदी को बधाई दी है

Election Results 2024: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिली जीत को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की समेत विश्व के 75 से अधिक नेताओं ने निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री सुनक ने मोदी से फोन पर अलग-अलग बातचीत की।

जेलेंस्की, ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग ते, इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी और चीनी विदेश मंत्रालय ने भी मोदी को बधाई संदेश भेजा। बाइडेन ने मोदी और NDA को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी। बाइडेन ने X पर एक पोस्ट में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मित्रता बढ़ रही है, क्योंकि दोनों पक्ष असीमित संभावनाओं वाले साझा भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मोदी और NDA को उनकी जीत पर बधाई तथा इस ऐतिहासिक चुनाव में हिस्सा लेने वाले लगभग 65 करोड़ मतदाताओं को बधाई।"

इन नेताओं ने फोन पर भी की बात

प्रधानमंत्री मोदी को गुरुवार को बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बधाई कॉल मिली। दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की नई दिल्ली की आगामी यात्रा पर चर्चा की। सुलिवन नई सरकार के साथ बातचीत करने के लिए भारत की यात्रा कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें