Get App

EPFO 3.0: कब से शुरू होगा UPI और ATM से PF निकालने का नया सिस्टम? जानिए पूरी डिटेल

EPFO 3.0 का मौजूदा सिस्टम का एक डिजिटल अपग्रेड है। अभी तक EPF फंड निकालने के लिए खाताधारकों को EPFO पोर्टल पर लॉगिन करके क्लेम जमा करना पड़ता है, जिसकी प्रोसेसिंग में कई दिन लग जाते हैं। लेकिन EPFO 3.0 के तहत रियल-टाइम फंड एक्सेस की सुविधा मिलने की उम्मीद है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 31, 2025 पर 10:17 PM
EPFO 3.0: कब से शुरू होगा UPI और ATM से PF निकालने का नया सिस्टम? जानिए पूरी डिटेल
EPFO 3.0 के लॉन्च होने के बाद PF निकासी की अब तक की प्रक्रिया पूरी तरह बदल सकती है।

EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अगले महीने जून 2025 से EPFO 3.0 को लॉन्च कर सकता है। इसका उद्देश्य कर्मचारियों की भविष्य निधि (PF) तक पहुंच को और आसान बनाना है। डीडी न्यूज ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इस डिजिटल बदलाव का सबसे बड़ा फीचर यह होगा कि EPF खाताधारकों को UPI और ATM के जरिए सीधे फंड निकालने की सुविधा मिल सकती है। यह PF निकासी की अब तक की प्रक्रिया को पूरी तरह बदल सकती है।

क्या है EPFO 3.0?

EPFO 3.0 का मौजूदा सिस्टम का एक डिजिटल अपग्रेड है। अभी तक EPF फंड निकालने के लिए खाताधारकों को EPFO पोर्टल पर लॉगिन करके क्लेम जमा करना पड़ता है, जिसकी प्रोसेसिंग में कई दिन लग जाते हैं। लेकिन EPFO 3.0 के तहत रियल-टाइम फंड एक्सेस की सुविधा मिलने की उम्मीद है। यह सिस्टम ATM और UPI ऐप्स के जरिए PF निकालने की अनुमति दे सकती है।

ATM और UPI निकासी कैसे काम करेगी?

हालांकि यह पूरी प्रक्रिया कैसे काम करेगी, इसकी अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि EPFO खातों को UPI और ATM नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इससे खाताधारक अपने PF फंड को सीधे UPI ऐप्स या बैंक ATM के माध्यम से निकाल सकेंगे। इसके लिए PIN या आधार-आधारित वेरिफिकेशन जैसे सुरक्षा उपाय लागू किए जा सकते हैं। साथ ही, सुरक्षा और नियमों के तहत निकासी की लिमिट भी तय की जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें