Get App

प्रॉविडेंट फंड ट्रांसफर, टैक्स और UAN जेनरेट करना हुआ पहले से आसान, EPFO ने बदले नियम

EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने करोड़ों PF मेंबर्स की सुविधा के लिए कई अहम बदलाव किए हैं। अब PF निकालने से जुड़ा प्रोसेस पहले से ज्यादा आसान हो गई हैं। चाहे PF ट्रांसफर हो, ब्याज पर टैक्स हो या बिना आधार के UAN जनरेट करना

MoneyControl Newsअपडेटेड May 03, 2025 पर 7:04 AM
प्रॉविडेंट फंड ट्रांसफर, टैक्स और UAN जेनरेट करना हुआ पहले से आसान, EPFO ने बदले नियम
EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने करोड़ों PF मेंबर्स की सुविधा के लिए कई अहम बदलाव किए हैं।

EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने करोड़ों PF मेंबर्स की सुविधा के लिए कई अहम बदलाव किए हैं। अब PF निकालने से जुड़ा प्रोसेस पहले से ज्यादा आसान हो गई हैं। चाहे PF ट्रांसफर हो, ब्याज पर टैक्स हो या बिना आधार के UAN जनरेट करना। ये सब काम अब पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित हो गया है।

EPFO ने कौनसे बदले नियम

EPFO ने फॉर्म 13 में अब PF ब्याज को दो हिस्सों में बांट दिया है – टैक्स लगने वाला हिस्सा और टैक्स फ्री हिस्सा। इससे अब TDS यानी टैक्स कटौती सही तरीके से होगी और किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी। PF मेंबर्स को अब यह समझने में आसानी होगी कि उनके ब्याज में कितना टैक्स कट रहा है।

PF ट्रांसफर अब और भी तेज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें