EPFO: अब अपने प्रॉविडेंट फंड अकाउंट से पैसा निकालना ATM से पैसा निकालने जितना आसान होगा। अब पीएफ से पैसा निकालने के लिए कोई फॉर्म नहीं भरना होगा। साथ ही ऑनलाइन भी अप्लाई नहीं करना होगा। एक लिमिट तक पीएफ का पैसा किसी भी बैंक के एटीएम से निकाल सकेंगे। सरकार जल्द ही EPFO के ग्राहकों के लिए नया मोबाइल ऐप और डेबिट कार्ड लेकर आएगी। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी दी है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ग्राहकों के लिए एक नई मोबाइल ऐप और डेबिट कार्ड सुविधा मई-जून 2025 तक शुरू हो जाएगी। यह सुविधा EPFO ग्राहकों को बैंकों के जरिये पीएफ का पैसा एटीएम से निकालने में मदद करेगा।