Get App

ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करें अब आराम से, EPFO ने अगले महीने की इस डेट तक खिसका दी डेडलाइन

अधिक पेंशन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरा करने को अब आपको और समय मिल गया है। पहले यह काम 3 मई यानी आज तक पूरा कर लेना था लेकिन EPFO ने इसकी डेडलाइन बढ़ाकर अगले महीने तक खिसका दिया है। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना 3 मई की डेडलाइन खत्म होने के एक दिन पहले जारी की है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 03, 2023 पर 8:41 AM
ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करें अब आराम से, EPFO ने अगले महीने की इस डेट तक खिसका दी डेडलाइन
4 नवंबर 2022 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक पेंशनर्स और सब्सक्राइबर्स से हायर पेंशन के एप्लीकेशन के लिए ईपीएफओ ने व्यवस्था की थी।

अधिक पेंशन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरा करने को अब आपको और समय मिल गया है। पहले यह काम 3 मई यानी आज तक पूरा कर लेना था लेकिन एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 26 जून 2023 कर दिया है। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना 3 मई की डेडलाइन खत्म होने के एक दिन पहले जारी की है। इस अधिसूचना में मंत्रालय का कहना है कि 4 नवंबर 2022 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक पेंशनर्स और सब्सक्राइबर्स से हायर पेंशन के एप्लीकेशन के लिए ईपीएफओ ने व्यवस्था की थी। इसके तहत 12 लाख एप्लीकेशन प्राप्त हो चुके हैं। पहले अप्लाई करने की यह ऑनलाइन सुविधा 3 मई तक ही उपलब्ध थी लेकिन अधिक से अधिक लोगों को इसका मौका देने के लिए यह डेडलाइन 26 मई 2023 तक बढ़ा दी गई है।

EPFO से सिफारिश पर बढ़ी डेडलाइन

रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ से कई प्रतिनिधियों ने इस डेडलाइन को बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद इसे बढ़ाने का फैसला किया गया। सरकारी अधिसूचना के मुताबिक एंप्लॉयीज, एंप्लॉयर्स और उनके एसोसिएशंस ने इसे बढ़ाने की सिफारिश की थी जिसके चलते इसे आगे खिसका दिया गया। यह इसलिए भी बढ़ाया गया है ताकि पेंशनर्स और सब्सक्राइबर्स को इसके लिए अप्लाई करने के लिए पर्याप्त मौके मिल सकें और किसी भी कठिनाई को कम किया जा सके।

ज्यादा पेंशन के इस विकल्प का क्या मतलब है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें