Get App

UPI से निकाल सकेंगे प्रॉविडेंट फंड का पैसा, EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खबर

EPFO: अब ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स यूपीआई के जरिए सीधे पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। इससे क्लेम प्रोसेस आसान हो जाएगा और ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। सरकार इस नए सिस्टम को अगले 3 महीनों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2025 पर 9:05 PM
UPI से निकाल सकेंगे प्रॉविडेंट फंड का पैसा, EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खबर
EPFO:यूपीआई के जरिए पीएफ से पैसे निकालने की सुविधा से फंड ट्रांसफर तेजी और आसानी से हो सकेगा

देश में सभी सेक्टर में नौकरी करने वाली लाखों लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स को अपने PF अकाउंट से अब पैसा निकालने के लिए ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। वे यूपीआई के जरिए पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। सरकार एक ऐसी व्यवस्था बनाने पर काम कर रही है, जिससे पीएफ सब्सक्राइबर्स के क्लेम को यूपीआई प्लेटफॉर्म्स के जरिए प्रोसेस किया जा सके।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया सिस्टम अगले 3 महीनों में शुरू हो सकता है। सरकार का मकसद ट्रांजैक्शन और क्लेम प्रोसेस को बेहतर बनाना है।

यूपीआई ने निकाल सकते हैं पैसा

यूपीआई के जरिए पीएफ से पैसे निकालने की सुविधा से फंड ट्रांसफर तेजी और आसानी से हो सकेगा। इसके लिए ईपीएफओ ने एनपीसीआई (NPCI) से बातचीत की है। यह नया फीचर गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे यूपीआई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने की तैयारी हो रही है। यह खासतौर पर उन कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होगा जो इमरजेंसी में तुरंत अपना पीएफ निकालना चाहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें