Get App

PF खाताधारक सावधान! गैरजरूरी निकासी पड़ेगी महंगी, EPFO ने दी रिकवरी की चेतावनी

PF Withdrawal Rules: EPFO ने फर्जी कारणों से PF निकालने पर रिकवरी की चेतावनी दी है। गैरजरूरी निकासी से न केवल भविष्य की पेंशन पर असर पड़ेगा, बल्कि ब्याज समेत रकम वसूली भी हो सकती है। निकासी सिर्फ तय जरूरतों पर करें।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 3:35 PM
PF खाताधारक सावधान! गैरजरूरी निकासी पड़ेगी महंगी, EPFO ने दी रिकवरी की चेतावनी
EPFO के पास अपने रिकॉर्ड और डेटा की क्रॉस-वेरिफिकेशन क्षमता है।

PF Withdrawal Rules: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है। इसमें लोगों को सावधान किया गया है कि अगर वे प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा बहाना बनाकर निकालते हैं, तो उनके खिलाफ रिकवरी की कार्रवाई हो सकती है। या फिर उन्हें भविष्य में मिलने वाली पेंशन में कटौती झेलनी पड़ सकती है।

आइए जानते हैं कि EPFO ने यह चेतावनी क्यों जारी की है, किन परिस्थितियों में पीएफ का पैसा निकालना चाहिए और पीएफ के पैसे समय से पहले निकालने के क्या नुकसान हैं।

गैरजरूरी खर्चों में PF निकालना गलत क्यों

PF आपके रिटायरमेंट के बाद के जीवन की आर्थिक सुरक्षा का साधन है। यह पैसा लंबे समय में कंपाउंड होता है। इसका मतलब है कि इसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है। ऐसे में PF भविष्य में एक मजबूत फंड तैयार करता है। लेकिन कई बार लोग छुट्टी, शॉपिंग, त्योहार या अन्य गैर-आपात जरूरतों के लिए पीएफ निकाल लेते हैं। ये निकासी भले तात्कालिक राहत दें, लेकिन भविष्य की सुरक्षा को कमजोर कर देती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें