Interest on Fixed Deposit: इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों को एक बार फिर रिवाइज किया है। बैंक अब कुछ एफडी पर 8 फीसदी से ज्यादा का ब्याज ऑफर कर रहा है। महंगाई को नियंत्रित करने के लिए आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ेतरी की जिसके बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में रिवीजन किया है। अब ये दरें आज 1 मार्च से लागू हो गई हैं।
