देश में हाल ही में लागू हुए GST 2.0 को लेकर सरकार की उम्मीद थी कि इसका सीधा फायदा देश के आम उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा, लेकिन हकीकत इससे उलट दिख रही है। राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (NCH) के पास टैक्स कटौती के बाद 3,000 से ज्यादा शिकायतें आई हैं, जिसमें उपभोक्ता लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें जीएसटी दरों में हुई कमी का लाभ नहीं मिल रहा है।