एम्बेसी ग्रुप द्वारा प्रबंधित एम्बेसी ऑफिस पार्क्स REIT पुणे के टेक्नोलॉजी हब हिंजवडी उपनगर में स्थित अपने एम्बेसी क्वाड्रॉन कार्यालय परिसर की बिक्री करने पर विचार कर रहा है। पुणे में एम्बेसी REIT के तीन कार्यालय संपत्तियों में से एक, एम्बेसी क्वाड्रॉन का ऑक्यूपेंसी रेट अन्य दो संपत्तियों की तुलना में कम है। इसकी ऑक्यूपेंसी रेट 54 फीसदी ही है। सूत्रों के मुताबित ऑक्यूपेंसी रेट कम होना REIT द्वारा इस संपत्ति को बेचने का एक बड़ा कारण है।