Get App

EXCLUSIVE: एम्बेसी REIT पुणे में बेच सकता है क्वाड्रॉन ऑफिस कैंपस , 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलने की उम्मीद

एम्बेसी क्वाड्रॉन को 1.9 मिलियन वर्ग फीट का पट्टा योग्य क्षेत्र मिला है। इस सौदे के लिए मार्केटिंग इसी महीने शुरू होगी। वहीं, बिक्री अगले साल होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2024 पर 12:24 PM
EXCLUSIVE: एम्बेसी REIT पुणे में बेच सकता है क्वाड्रॉन ऑफिस कैंपस , 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलने की उम्मीद
एम्बेसी REITs द्वारा क्वाड्रोन की बिक्री की योजना ऐसे समय में आई है, जब इसके पास अधिग्रहण के लिए कई प्रोजेक्ट्स हैं

एम्बेसी ग्रुप द्वारा प्रबंधित एम्बेसी ऑफिस पार्क्स REIT पुणे के टेक्नोलॉजी हब हिंजवडी उपनगर में स्थित अपने एम्बेसी क्वाड्रॉन कार्यालय परिसर की बिक्री करने पर विचार कर रहा है। पुणे में एम्बेसी REIT के तीन कार्यालय संपत्तियों में से एक, एम्बेसी क्वाड्रॉन का ऑक्यूपेंसी रेट अन्य दो संपत्तियों की तुलना में कम है। इसकी ऑक्यूपेंसी रेट 54 फीसदी ही है। सूत्रों के मुताबित ऑक्यूपेंसी रेट कम होना REIT द्वारा इस संपत्ति को बेचने का एक बड़ा कारण है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह REIT पोर्टफोलियो को मजबूती देने के लिए उठाया जाने वाला एक रणनीतिक कदम है। पुणे में स्थित अन्य दो संपत्तियां एम्बेसी टेक ज़ोन और एम्बेसी क्यूबिक्स ऑक्यूपेंसी रेट के मामले में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और इमारत भी बहुत अच्छी स्थिति में है।" इस बारे में एम्बेसी REIT को भेजे गए प्रश्नों का अभी कोई उत्तर नहीं मिला है।

एम्बेसी क्वाड्रॉन का बाजार मूल्य 1,140 करोड़ रुपये के आसपास

बेंगलुरु स्थित एम्बेसी REIT भारत का पहला लिस्टेड REIT है। इसमें ब्लैकस्टोन ने निवेश कर रहा है। सूत्रों के मुताबित एम्बेसी REIT को इस संपत्ति की बिक्री से 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलने की उम्मीद है। इस प्रॉपर्टी में 1.9 मिलियन वर्ग फीट का लीज योग्य क्षेत्र है जो हिंजवाड़ी के राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क के फेज-2 में 25.5 एकड़ भूमि पर चार टावरों में फैला हुआ है। अपनी वेबसाइट पर, एम्बेसी REITने कहा है कि एम्बेसी क्वाड्रॉन का बाजार मूल्य लगभग 1,140 करोड़ रुपये है, जिसमें सात कब्जेदार हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें