2025 Market outlook : 2025 निवेशकों के लिए अच्छा साल रहेगा। ऐसा कहना है मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय का। CNBC आवाज़ के साथ बातचीत में सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि इस साल FMCG में सुधार देखने को मिलेगा और फार्मा-हेल्थकेयर,टेक्सटाइल शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी। इस बातचीत में उन्होंने का कहा कि 2024 में सितंबर के बाद बाजार में बड़ा करेक्शन देखने को मिला। FIIs बिकवाली और कमजोर नतीजे से बाजार में करेक्शन आया। इतनी तेजी के बाद बाजार में करेक्शन आना सही भी है। इससे मार्केट हेल्दी हुआ है।