पिछले कुछ महीनों से स्टॉक मार्केट का सेंटिमेंट मजबूत बना हुआ था। लंबे समय बाद रियल एस्टेट मार्केट में भी रौनक लौटी थी। लेकिन, फाइनेंस मिनिस्टर ने बजट में निवेशकों पर कैपिटल गेंस टैक्स का बम गिरा दिया है। शेयरों पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है। शेयरों पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है। रियल एस्टेट के निवेशकों के लिए यूनियन बजट मिलाजुला रहा है।