Get App

पैसों को खा जाती हैं ये तीन गलतियां, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे अपना नुकसान?

Financial Mistakes: निवेश करके बड़ी रकम बनाई जा सकती है। लेकिन, कई लोग 3 बड़ी गलतियां करते हैं, जो उनके वित्तीय भविष्य को बर्बाद कर सकती हैं। जानिए क्या हैं ये 3 तीन गलतियां और कैसे इनसे बचकर बनाएं बड़ा फंड।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 07, 2025 पर 5:12 PM
पैसों को खा जाती हैं ये तीन गलतियां, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे अपना नुकसान?
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) से लंबे समय में मजबूत संपत्ति बनाई जा सकती है।

Financial Mistakes: हम में से हर कोई वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर होना चाहता है। इसके लिए निवेश सबसे बेहतर रास्ता होता है। लेकिन, कई बार हम जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं कि निवेश में फायदा के बजाय नुकसान हो जाता है।

आइए जानते हैं कि निवेश करते किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए, ताकि बड़ा फंड बनाया जा सके।

मैसेजिंग ग्रुप के झांसे में न आएं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से बढ़ते 'स्टॉक टिप्स' ग्रुप्स कई निवेशकों को पेनी स्टॉक्स की ओर लुभाते हैं। ये ऐसे शेयर होते हैं, जिनकी कीमत बेहद कम होती है। जैसे कुछ पैसों से लेकर 15-20 रुपये तक। टेलीग्राम और वॉट्सऐप जैसे ग्रुप पर फ्रॉड किस्म के लोग बताएंगे कि ये स्टॉक कुछ ही दिन में कई गुना रिटर्न दे देंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें