Fixed Deposit interest of PNB: पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने Fixed Deposit (FD) पर ब्याज बढ़ा दिया है। पीएनबी 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज बढ़ाया है। ये नई दरें आज 4 जुलाई से लागू हो चुकी हैं। PNB नें ब्याजा दरें 10 से 20 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 से 0.20 फीसदी तक बढ़ाई है। ये दरें एक से तीन साल की FD पर बढ़ाई है। अभी हाल में एसबीआई, ICICI बैंक और HDFC बैंक ने FD क ब्याज दरें बढ़ाई है। बैंकों ने FD पर ब्याज RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद बढ़ाना शुरू किया है।
