Get App

अब इस प्राइवेट सेक्टर बैंक ने बल्क FD पर बढ़ाया ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट

Fixed Deposit: प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडसइंड बैंक (indusind bank fd rates) ने 2 करोड़ रुपये लेकर 5 करोड़ रुपये तक की बल्क FD पर ब्याज दर बढ़ा दिया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ये नई दरें 12 मार्च 2023 से लागू हो गई है। बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बल्क एफडी ऑफर कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 14, 2023 पर 7:37 PM
अब इस प्राइवेट सेक्टर बैंक ने बल्क FD पर बढ़ाया ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट
INDUSIND BANK ने बल्क FD पर बढ़ाया ब्याज।

Fixed Deposit: प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडसइंड बैंक (indusind bank fd rates) ने 2 करोड़ रुपये लेकर 5 करोड़ रुपये तक की बल्क FD पर ब्याज दर बढ़ा दिया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ये नई दरें 12 मार्च 2023 से लागू हो गई है। बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बल्क एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक अब आम जनता को 4.90% से 7.00% का ब्याज ऑफर कर रहा है। बल्क एफडी पर अधिकतम 7.50% का ब्याज ऑफर कर रहा है।

इंडसइंड बैंक की बल्क एफडी पर ब्याज दरें (Fixed Deposit Rate on IndusInd Bank )

7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 4.90%

14 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 5%

सब समाचार

+ और भी पढ़ें