Fixed Deposit: प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडसइंड बैंक (indusind bank fd rates) ने 2 करोड़ रुपये लेकर 5 करोड़ रुपये तक की बल्क FD पर ब्याज दर बढ़ा दिया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ये नई दरें 12 मार्च 2023 से लागू हो गई है। बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बल्क एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक अब आम जनता को 4.90% से 7.00% का ब्याज ऑफर कर रहा है। बल्क एफडी पर अधिकतम 7.50% का ब्याज ऑफर कर रहा है।
