Get App

Flipkart SBI Credit Card: क्या फेस्टिव शॉपिंग के लिए लेना चाहिए ये क्रेडिट कार्ड? जानिए कैशबैक, रिवॉर्ड समेत पूरी डिटेल

Flipkart SBI Credit Card: फ्लिपकार्ट और SBI कार्ड ने नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इसमें Myntra, Flipkart और Cleartrip पर ज्यादा कैशबैक मिलता है। कम फीस और आकर्षक ऑफर्स के बावजूद इसमें कुछ कमियां भी हैं। एक्सपर्ट से जानिए कि आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 4:01 PM
Flipkart SBI Credit Card: क्या फेस्टिव शॉपिंग के लिए लेना चाहिए ये क्रेडिट कार्ड? जानिए कैशबैक, रिवॉर्ड समेत पूरी डिटेल
Flipkart SBI Credit Card की जॉइनिंग फीस 500 रुपये + जीएसटी है और रिन्यूअल फीस भी इतनी ही रखी गई है।

Flipkart SBI Credit Card: क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी SBI कार्ड और ई-कॉमर्स प्लेयर फ्लिपकार्ट ने मिलकर नया Flipkart SBI Credit Card लॉन्च किया है। यह कार्ड खासतौर पर वैल्यू-कॉन्शियस ग्राहकों के लिए है, जो रोजाना की खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही ऑफर्स, रिवॉर्ड्स व कैशबैक के जरिए अपने पैसों की बेहतर वैल्यू चाहते हैं। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान यह कार्ड ग्राहकों का काफी फायदा करा सकता है।

ऑफर और कैशबैक का स्ट्रक्चर

इस कार्ड के तहत ग्राहकों को कई लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स पर कैशबैक का फायदा मिलेगा। फ्लिपकार्ट और क्लियरट्रिप पर 5% कैशबैक, मिंत्रा पर 7.5% कैशबैक और Zomato, Uber, Netmeds, PVR जैसे पार्टनर्स पर 4% कैशबैक दिया जाएगा। अन्य सभी खर्चों पर 1% कैशबैक मिलेगा। हालांकि, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और क्लियरट्रिप पर कैशबैक की तिमाही सीमा ₹4,000 प्रति कैटेगरी तय की गई है। यह कार्ड मास्टरकार्ड और वीजा दोनों नेटवर्क्स पर उपलब्ध है।

Card Insider के को-फाउंडर अंकुर मित्तल ने कहा कि इस कार्ड का मिंत्रा पर मिलने वाला कैशबैक ऑफर, फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले कैशबैक से ज्यादा आकर्षक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें