Swiggy and Zomato Platform Fees: फूड डिलीवरी दिग्गज स्विगी और जोमैटो ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ा दी है। दोनों प्लेटफॉर्म से खाना ऑर्डर करना थोड़ा महंगा हो गया है। कंपनियों ने बेंगलुरु और दिल्ली जैसे प्रमुख बाजारों में ग्राहकों से प्रति ऑर्डर लिए जाने वाले प्लेटफॉर्म चार्ज को बढ़ा दिया है। पहले ये कंपनियां इन बाजारों में 5 रुपये चार्ज कर रही थीं। अब स्विगी अब बेंगलुरु में 7 रुपये के प्लेटफॉर्म चार्ज लेने के संकेत दे रही थी जिसे हटाकर 6 रुपये कर दिया गया है।