Income Tax Return: सैलरी क्लास टैक्सपेयर्स आमतौर पर अपने नियोक्ताओं या कंपनी से मिले फॉर्म 16 के आधार पर अपना आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करते हैं। फॉर्म 16/16A अपने कर्मचारियों की ओर से नियोक्ता का काटा गया टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स यानी TDS की जानकारी भी होती है। फॉर्म 16 आमतौर पर नियोक्ताओं जून के पहले 15 दिनों तक जारी कर देते हैं क्योंकि 31 मार्च को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए टीडीएस दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मई है और नियोक्ताओं को इस तरह की रिटर्न फाइलिंग से 15 दिनों के भीतर फॉर्म 16 जारी करने की आवश्यकता होती है।