क्या आपको बैंक या एनबीएफसी से लोन एप्रूवल का एसएमएस आया है? अगर हां तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। खासकर तब जब आपने किसी लोन के लिए अप्लाई नहीं किया है। दरअसल आप फ्रॉड करने वालों के निशाने पर हैं। प्री-एप्रूव्ड लोन के नाम पर लोगों को फ्रॉड का शिकार बनाने के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे एसएमएस या ईमेल में बताया जाता है कि आपका लोन एप्रूव हो गया है और आपको प्रोसेसिंग फीस चुकाने की जरूरत है।