Get App

Aadhaar Update: अब स्कूल में अपडेट होगा बाल आधार, 7 करोड़ बच्चों को मिलेगा फायदा; UIDAI कर रहा बड़ी प्लानिंग

Aadhaar Update: UIDAI स्कूलों के जरिए बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट शुरू करने वाला है। यह योजना करीब 7 करोड़ बच्चों को कवर करेगी। जानिए बच्चों का आधार अपडेट कराना क्यों जरूरी है और क्या इसके लिए शुल्क भी लगेगा?

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 11:41 PM
Aadhaar Update: अब स्कूल में अपडेट होगा बाल आधार, 7 करोड़ बच्चों को मिलेगा फायदा; UIDAI कर रहा बड़ी प्लानिंग
5 से 7 साल की उम्र के बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट नि:शुल्क किया जाएगा।

Aadhaar Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जल्द ही स्कूलों के माध्यम से बच्चों के आधार कार्ड यानी बाल आधार का बायोमेट्रिक अपडेट शुरू करने जा रहा है। यह आधार नवजात बच्चों का बिना बायोमेट्रिक डिटेल के बनता है, जिसे बाद में अपडेट कराना जरूरी रहता है। UIDAI की बायोमेट्रिक अपडेट की पहल अगले दो महीनों में चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी। इससे देशभर में करीब 7 करोड़ बच्चों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

पांच साल की उम्र के बाद बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य

UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार के मुताबिक, पांच साल की आयु पूरी कर चुके बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (Mandatory Biometric Update - MBU) अब तक नहीं हुआ है। यह अपडेट न होने पर आधार की विश्वसनीयता पर असर पड़ सकता है। सात साल की उम्र के बाद अपडेट न होने की स्थिति में बच्चे का आधार निष्क्रिय भी किया जा सकता है।

स्कूलों के माध्यम से व्यापक कवरेज का लक्ष्य

सब समाचार

+ और भी पढ़ें