गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की है। उसने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) से यह मांग की है। चैंबर का मानना है कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का इनकम टैक्स रिटर्न और टैक्स ऑडिट रिपोर्ट सब्मिट करने की अंतिम तारीख बढ़नी चाहिए। चैंबर का कहना है कि आईटीआर फाइलिंग यूटिलिटीज इस साल काफी देर से रिलीज की गईं। देर से आईटीआर फॉर्म की यूटिलिटीज रिलीज होने से टैक्सपेयर्स को बढ़ी हुई तारीख का फायदा नहीं मिल पाया है।