सोने की कीमतों में 14 मई को गिरावट आई। इसका भाव करीब 430 रुपये गिरकर 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस बीच ट्रेडर्स की नजरें अमेरिका में इनफ्लेशन के डेटा पर लगी हैं। इससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का इंटरेस्ट रेट में कटौती का फैसला निर्भर करेगा। स्पॉट गोल्ड में 13 मई को 1 फीसदी की गिरावट आई थी। उसके बाद 14 मई को यह 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 2,340.77 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 2,346.30 डॉलर प्रति औंस था।
