Get App

Gold Loan new Rules: आरबीआई के नए नियमों से क्या ग्राहकों को Gold Loan लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा?

Gold Loan new Rules: तेजी से बढ़ते गोल्ड लोन पर सरकार और RBI की करीबी नजरें हैं। आरबीआई ने पिछले हफ्ते एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसका मकसद गोल्ड लोन पर लगाम लगाना है। इसका व्यापक असर पड़ने वाला है। इस प्रस्ताव में कई अहम बातें शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 1:08 PM
Gold Loan new Rules: आरबीआई के नए नियमों से क्या ग्राहकों को Gold Loan लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा?
गोल्ड लोन में ज्यादा दिलचस्पी गांवों और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में दिखी है।

जियोपॉलिटिकल और इकोनॉमिक अनिश्चितता की वजह से अचानक गोल्ड की डिमांड बढ़ गई है। उधर, दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों के गोल्ड में निवेश बढ़ाने से भी इसकी कीमतों को सपोर्ट मिला है। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से भी इंडिया में सोना खरीदना महंगा हो गया है। गोल्ड में तेजी का काफी फायदा उन लोगों को मिला है, जो गोल्ड गिरवी रख लोन ले रहे हैं। इस बीच, आरबीआई के अनसेक्योर्ड लोन के नियमों को सख्त बनाने से भी गोल्ड लोन में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। जनवरी 2024 से जनवरी 2025 के बीच गोल्ड का प्राइस 30 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। इस दौरान आउस्टैंडिंग गोल्ड लोन 77 फीसदी बढ़ा है। गोल्ड लोन में एनपीए भी बढ़ रहा है।

तेजी से बढ़ते गोल्ड लोन को लेकर आरबीआई सतर्क

तेजी से बढ़ते गोल्ड लोन पर सरकार और RBI की करीबी नजरें हैं। आरबीआई ने पिछले हफ्ते एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसका मकसद गोल्ड लोन पर लगाम लगाना है। इसका व्यापक असर पड़ने वाला है। इस प्रस्ताव में कई अहम बातें शामिल हैं। गोल्ड लोन कंपनियों और बैंकों को गिरवी के रूप में प्राइमरी गोल्ड, गोल्ड बैक्ड फाइनेंशियल एसेट्स और रिप्लेज्ड गोल्ड लेने की इजाजत नहीं है। गोल्ड लोन कंपनी को यह देखना होगा कि लोन के पैसे का इस्तेमाल इनकम बढ़ाने के लिए होगा या किसी चीज को खरीदने के लिए होगा।

बुलेट रिपेमेंट के नियम पहले से ज्यादा सख्त होंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें