Get App

Gold Price: गोल्ड 1.40 लाख प्रति 10 ग्राम तक जाएगा, क्या आपने निवेश करना शुरू कर दिया है?

Gold Price: गोल्ड ने पिछले साल करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया। इस साल अबतक यह 20 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। दुनिया में जब कभी उथलपुथल बढ़ती है गोल्ड की मांग बढ़ जाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 5:53 PM
Gold Price: गोल्ड 1.40 लाख प्रति 10 ग्राम तक जाएगा, क्या आपने निवेश करना शुरू कर दिया है?
इंडिया में कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड का भाव 93,000 प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है।

अगर गोल्ड की कीमतों में तेजी को लेकर आपको कोई संदेह है तो आपको गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट पर गौर करने की जरूरत है। इस अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंक ने कहा है कि गोल्ड इस साल के अंत तक 4500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगा। रुपये में यह करीब 1.38 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम बैठता है। इसका मतलब है कि इस साल के अंत तक गोल्ड एक लाख रुपये को पार कर जाएगा। गोल्ड में इस तेजी की वजह अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता ट्रेड वॉर है। इसके अलावा अमेरिकी इकोनॉमी के इस साल के अंत तक मंदी में जाने का अनुमामन जताया जा रहा है।

गोल्ड का भाव बीते हफ्ते 3,245 डॉलर तक पहुंच गया

गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि गोल्ड इस साल के अंत तक 3,700 डॉलर प्रति औंस जाएगा। इससे पहले उसने मार्च में गोल्ड का टारगेट बढ़ाकर 3,300 डॉलर प्रति औंस किया था। लेकिन, उसने कहा है कि अगर चीन और अमेरिका के बीच टकराव बढ़ता है तो यह 4500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगा। पिछले हफ्ते गोल्ड ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया। यह 3,245 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। फिजिकल गोल्ड के साथ ही गोल्ड ईटीएफ की मजबूत मांग दिख रही है।

इस साल अब तक गोल्ड का रिटर्न 20 फीसदी 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें