अगर गोल्ड की कीमतों में तेजी को लेकर आपको कोई संदेह है तो आपको गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट पर गौर करने की जरूरत है। इस अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंक ने कहा है कि गोल्ड इस साल के अंत तक 4500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगा। रुपये में यह करीब 1.38 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम बैठता है। इसका मतलब है कि इस साल के अंत तक गोल्ड एक लाख रुपये को पार कर जाएगा। गोल्ड में इस तेजी की वजह अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता ट्रेड वॉर है। इसके अलावा अमेरिकी इकोनॉमी के इस साल के अंत तक मंदी में जाने का अनुमामन जताया जा रहा है।