Get App

Gold Price: 2025 की पहली छमाही गोल्ड के नाम, 26 नए ऑल-टाइम हाई बनाए; क्या आगे भी बढ़ेगा भाव?

Gold Price: 2025 की पहली छमाही में गोल्ड ने 26 नए ऑल-टाइम हाई बनाए। इसने निवेशकों को जोरदार रिटर्न भी दिया। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने सोने की कीमतों में तेजी की वजह और आगे का रुख बताया है। साथ ही, यह भी जानिए गोल्ड में निवेश करने के 4 सबसे बेहतरीन रास्ते कौन से हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 5:07 PM
Gold Price: 2025 की पहली छमाही गोल्ड के नाम, 26 नए ऑल-टाइम हाई बनाए; क्या आगे भी बढ़ेगा भाव?
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, सोने की कीमतों में अभी और तेजी आ सकती है।

Gold Price: गोल्ड ने 2025 में रिटर्न देने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह 2025 की पहली छमाही में प्रमुख एसेट क्लासेज में टॉप पर रहा। इसमें 26 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी देखी गई। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार, इस अवधि में सोने ने वैश्विक स्तर पर 26 नए ऑल-टाइम हाई बनाए। वहीं, पिछले साल गोल्ड ने 40 रिकॉर्ड तोड़े थे।

WGC ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कमजोर अमेरिकी डॉलर, सीमित ब्याज दरें और अनिश्चित भू-आर्थिक माहौल की वजह से निवेश मांग में मजबूती आई है।

दूसरी छमाही में क्या रहेगा रुख?

WGC के अनुमान के अनुसार, अगर बाजार का मौजूदा सेंटीमेंट बना रहता है, तो सोना 0 से 5 प्रतिशत की अतिरिक्त बढ़त दर्ज कर सकता है। हालांकि, रिपोर्ट यह भी चेतावनी देती है कि इकोनॉमी हमेशा आम राय के हिसाब से प्रदर्शन नहीं करती। इसलिए सजग रहने की भी जरूरत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें