Gold Price: साल 2024 खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं और नया साल 2025 आने को है। साल 2024 में सोने का भाव 82,000 रुपये के पीक पर पहुंच गया था। सरकार के बजट में ड्यूटी घटाने के बाद गोल्ड में 6,000 रुपये का करेक्शन आया। उसके बाद से गोल्ड कीमतों के मामले में एक रेंज में कारोबार कर रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल बनता है कि साल 2025 में सोने का भाव कहां पहुंच सकता है? क्या साल 2024 की तरह साल 2025 में गोल्ड अच्छा रिटर्न देगा? साल 2025 में क्या कारण सोने की कीमतों पर असर डालेंगे?