Get App

Gold Price: जेवर खरीदना है, तो कर लें थोड़ा इंतजार; जल्द ₹5,000 तक सस्ता हो सकता है सोना

Gold Price Fall: सोना ₹96,000 प्रति 10 ग्राम के पार है लेकिन जल्द 5,000 तक सस्ता हो सकता है। एक्सपर्ट का मानना है कि शादी-ब्याह के लिए जेवरात की खरीदारी से पहले कुछ दिन इंतजार करना फायदेमंद रहेगा, क्योंकि जल्द ही गोल्ड के दाम गिरने के आसार हैं। इसके पीछे दो बड़े कारण हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 7:02 PM
Gold Price: जेवर खरीदना है, तो कर लें थोड़ा इंतजार; जल्द ₹5,000 तक सस्ता हो सकता है सोना
अभी 24 कैरेट सोने का भाव ₹96,450 के आसपास है।

Gold Price Fall: पिछले कुछ महीनों के दौरान सोने के दाम (Gold Price) में बेतहाशा तेजी आई है। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में बुधवार (16 अप्रैल) को गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures) का दाम पहली बार ₹95,000 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। वहीं, All India Sarafa Association के मुताबिक, बुधवार (16 अप्रैल) को दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का दाम ₹1,650 बढ़कर ₹96,450 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।

सोने के भाव में तेजी शादी के सीजन के शुरुआत के साथ हो रही है। इस वक्त बहुत से लोग शादी-ब्याह के लिए जेवरात खरीदने के लिए सोच-विचार कर रहे हैं। ऐसे में उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें इसी भाव पर जेवर खरीद लेने चाहिए या सोने के सस्ता होने का इंतजार करना चाहिए। आइए जानते हैं कि आपको क्या करना चाहिए।

सोने के भाव पर क्या कह रहे एक्सपर्ट?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें