Gold Price Fall: पिछले कुछ महीनों के दौरान सोने के दाम (Gold Price) में बेतहाशा तेजी आई है। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में बुधवार (16 अप्रैल) को गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures) का दाम पहली बार ₹95,000 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। वहीं, All India Sarafa Association के मुताबिक, बुधवार (16 अप्रैल) को दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का दाम ₹1,650 बढ़कर ₹96,450 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।