Get App

Gold Price: अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना! पहली बार आया 77,850 रुपये के स्तर पर

Gold Price: सोना अब तक के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। दिल्ली में पहली बार सोना 77,850 रुपये पर आ गया है। अब 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड खरीदने के लिए ग्राहकों को 77,850 रुपये चुकाने होंगे। ये श्राद्ध के समय हो रहा है जब दाम अक्सर कम रहते हैं। ज्यादातर ग्राहकों के मन में यही सवाल है कि अब दिवाली तक गोल्ड रेट कहां जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 6:56 PM
Gold Price: अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना! पहली बार आया 77,850 रुपये के स्तर पर
Gold Price: सोना अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में पहली सोना 77,850 रुपये पर आ गया है।

Gold Price: सोना अब तक के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। दिल्ली में पहली बार सोना 77,850 रुपये पर आ गया है। अब 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड खरीदने के लिए ग्राहकों को 77,850 रुपये चुकाने होंगे। ये श्राद्ध के समय हो रहा है जब दाम अक्सर कम रहते हैं। ज्यादातर ग्राहकों के मन में यही सवाल है कि अब दिवाली तक गोल्ड रेट कहां जाएगा? इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में तेजी आने का असर घरेलू बाजार में भी नजर आ रहा है।

दिल्ली में सोने का भाव

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 900 रुपये की तेजी के साथ 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। मंगलवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें