Gold Price: सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। इस साल यानी 2025 की पहली तिमाही में गोल्ड प्राइस में 18% से अधिक का उछाल आया है। यह 1986 के बाद किसी एक तिमाही में गोल्ड का सबसे शानदार प्रदर्शन है। देश की राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 92,980 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब गोल्ड प्राइस रिकॉर्ड ऊंचाई पर है, तो क्या ग्राहक सोना खरीदेंगेय़ इतनी ऊंची कीमतों का मांग और बिक्री भी क्या असर पड़ेगा।