Get App

सोने की कीमतें बढ़ने पर गोल्ड लोन लेने वालों को फायदा, जानिए कैसे

कीमत बढ़ने पर गोल्ड पर ज्यादा अमाउंट का लोन लिया जा सकता है। बैंक, एनबीएफसी और कोऑपरेटिव बैंक गोल्ड गिरवी रखने पर उस पर लोन देते हैं। RBI के अनसेक्योर्ड लोन पर सख्ती करने के बाद गोल्ड लोन में उछाल देखने को मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2023 पर 5:11 PM
सोने की कीमतें बढ़ने पर गोल्ड लोन लेने वालों को फायदा, जानिए कैसे
इंडिया में लोगों के पास 27,000 टन गोल्ड है। इसका करीब 14 फीसदी यानी 5,300 टन पर गोल्ड लोन लिया गया है।

सोने की कीमतें (Gold Prices) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। MCX में गोल्ड में 62,197 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेडिंग हो रही है। गोल्ड खरीदने वाले लोगों को इसकी ऊंची कीमतों से परेशानी हो सकती है। लेकिन, गोल्ड लोन लेने वाले लोगों के लिए यह फायदेमंद है। गोल्ड की वैल्यू के 75 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है। सोने पर पहले से लिए गए लोन पर टॉप-अप लोन भी लिया जा सकता है। बैंक, एनबीएफसी और कोऑपरेटिव बैंक गोल्ड गिरवी रखने पर उस पर लोन देते हैं। इसे गोल्ड लोन कहा जाता है।

गोल्ड लोन में बढ़ रही लोगों की दिलचस्पी

RBI के हाल में अनसेक्योर्ड लोन पर सख्ती करने से गोल्ड लोन में उछाल आया है। सितंबर 2020 में यह 46,791 करोड़ रुपये था, जो सितंबर 2023 में बढ़कर 97,660 करोड़ हो गया। इंडिया में लोगों के पास 27,000 टन गोल्ड है। इसका करीब 14 फीसदी यानी 5,300 टन पर गोल्ड लोन लिया गया है। बैंकों का कहना है कि गोल्ड लोन के बारे में पुरानी सोच अब बदल रही है।

कीमतें बढ़ने पर ज्यादा अमाउंट का लोन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें