Gold Price Today: सोने का भाव नए पीक पर पहुंच गया है। बजट से दो दिन पहले सोने का भाव 910 रुपये महंगा होकर 83,750 रुपये पर पहुंच गया है। सोना अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार बढ़त देखने को मिली। भारी खरीदारी के कारण सोना 910 रुपये बढ़कर 83,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। चांदी की कीमत में भी 1,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।